OTHERS

रेडक्रॉस द्वारा आयोजित शिविर में 200 लोगों के आंखों की हुयी जाँच, 50 का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन 

रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं संरक्षक स्वर्गीय राजेंद्र पांडे के स्मृति में आयोजित हुआ मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिकित्सा जांच

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवम संरक्षक स्वर्गीय राजेंद्र पांडे के स्मृति में मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि को चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ श्रवण तिवारी, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी और सुमित मानसिहका द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

 

 

आँख जाँच सह मोतियाबिंद जांच शिविर में करीब 200 लोगों ने पहुंचकर आँखों का जाँच करवाया जिसमे 50 लोगों का आंख ऑपरेशन हेतु चयन किया गया है एवं 100 लोगों को चश्मा एवं दवाई उपलब्ध कराया जाएगा। रेडक्रॉस के इस कार्य के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रशंसा करते हुए सोसायटी को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए इस कार्य को और प्रगति देने को कहा। चेयरमैन सुरेश अग्रवाल एवं सचिव श्रवण तिवारी के द्वारा  कहा गया कि सोसायटी पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। मौके पर रेडक्रॉस सदस्य दौलत गुप्ता, निसार अहमद, ओम जी यादव, सचिन कुमार राय,  राजीव सिंह, अविनाश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन नगर परिषद मीना सिंह, राजू कुमार समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।

वीडियो देखें :

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button