OPS बहाली की मांग तेज, कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नयी पेंशन योजना (NPS) के विरोध और पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर सोमवार को बक्सर जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में व्यापक विरोध दर्ज कराया गया। समाहरणालय परिसर में बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी एकत्रित हुए और काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।









विरोध कार्यक्रम के दौरान एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के मुख्य संरक्षक महेंद्र प्रसाद, अनिल चौधरी, ब्रजेश कुमार सिंह, रवि भूषण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, मो0 फिरोज, सुरेन्द्र प्रसाद और ओमप्रकाश पांडेय समेत कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के भविष्य के साथ अन्याय है और इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।






जिलेभर के कार्यालयों में दिखा विरोध का असर
समाहरणालय के साथ-साथ जिले के तमाम सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में भी कर्मचारियों ने काली पट्टी एवं काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। सिंचाई विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग (बक्सर और डुमरांव), अनुमंडल अस्पताल डुमरांव, प्रखंड कार्यालय राजपुर, चिकित्सा कार्यालय राजपुर से लेकर जिले के प्रत्येक विद्यालयों में कर्मचारियों ने कार्य तो किया, लेकिन विरोध के प्रतीक के रूप में पट्टी और बिल्ला लगाए रखे।
आम जनता भी हुई शामिल
इस आंदोलन का असर केवल सरकारी कार्यालयों तक सीमित नहीं रहा। कई आम नागरिकों ने भी OPS लागू करने की मांग का समर्थन किया। लोगों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिलनी चाहिए, जो केवल पुरानी पेंशन योजना से संभव है।
बिहार ही नहीं, पूरे देश में गूंज
एनएमओपीएस नेताओं का कहना है कि यह विरोध केवल बक्सर तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे बिहार में एक स्वर से OPS बहाली की मांग उठ रही है। केंद्र और राज्य

