ऑपरेशन मुस्कान के तहत बक्सर पुलिस ने लौटाए 54 मोबाइल, पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
एसपी शुभम आर्य की निगरानी में चल रहे अभियान के 16वें चरण में लोगों को उनके चोरी या गुम हुए मोबाइल लौटाए गए




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपनी सराहनीय पहल से लोगों का विश्वास जीता है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के कार्यालय कक्ष में एक आयोजन के दौरान 54 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए। इस अवसर पर पीड़ितों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली।








एसपी शुभम आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन और अन्य संपत्तियों की बरामदगी कर आम जनता को लौटाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड और सनहा के आधार पर गठित विशेष टीम लगातार मोबाइल रिकवरी का काम कर रही है।
16वें चरण में मिली बड़ी सफलता
ऑपरेशन मुस्कान के 16वें चरण में 54 पीड़ितों को उनके मोबाइल लौटाए गए। इससे पहले भी बक्सर पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत 1400 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। एसपी ने कहा कि मोबाइल की बरामदगी तकनीकी सहायता और टीम की मेहनत से संभव हो पाई है।




जनता से की गई अपील
एसपी शुभम आर्य ने जिलेवासियों से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाएं। इससे न केवल मोबाइल की बरामदगी में मदद मिलेगी बल्कि पीड़ित को समय रहते उसका सामान भी वापस मिल सकेगा।
बाइक की बरामदगी पर भी कार्यरत है पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आने वाले समय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम या चोरी हुई बाइकों को भी रिकवर कर लोगों को सौंपा जाएगा। कुछ बाइकों की बरामदगी हो चुकी है और उन्हें कोर्ट से रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद संबंधित व्यक्तियों को सौंपा जाएगा।
वीडियो देखें :

