OTHERS

“ऑपरेशन सिंदूर” में शामिल बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य सम्मान

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत डिहरी गांव का माहौल सोमवार को पूरी तरह राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। गांव के गंगा उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में जब हाल ही में पाकिस्तान की नापाक हरकतों के जवाब में चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” में शामिल होकर देश की रक्षा कर लौटे बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश मंच पर पहुंचे तो उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और नारों से उनका जोरदार स्वागत किया।

 

इस सम्मान समारोह का आयोजन डिहरी पंचायत के मुखिया मो. शमीम उर्फ कल्लू के नेतृत्व में किया गया। समारोह का उद्देश्य केवल एक सैनिक के साहस और वीरता का सम्मान करना ही नहीं था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के दिलों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाना भी था। कार्यक्रम के दौरान जवान प्रेम प्रकाश को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुखिया मो. शमीम ने कहा यह सम्मान केवल प्रेम प्रकाश का नहीं, बल्कि पूरे डिहरी गांव की शान है। हमारे गांव के युवाओं ने यह साबित कर दिया कि सीमाओं की रक्षा करने वाले असली नायक हमारे बीच ही से निकलते हैं। यह समारोह निश्चित तौर पर यहां के बच्चों और युवाओं को सेना में सेवा देने के लिए प्रेरित करेगा।

 

बलिदानी हवलदार सुनील सिंह यादव को भी याद किया गया

समारोह के दौरान शहीदों को याद करते हुए पहले सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शहीद हवलदार सुनील सिंह यादव को विशेष रूप से याद किया गया। मंच से वक्ताओं ने उनके बलिदान को अमर बताते हुए उन्हें सच्चा नायक करार दिया। कार्यक्रम में सुनील सिंह के पिता को भी सम्मानित किया गया।

प्रेम प्रकाश का प्रेरणादायी संबोधन

बीएसएफ जवान प्रेम प्रकाश ने ने कहा कि सीमा पर तैनात हर सैनिक निडर होकर अपने कर्तव्य का पालन करता है। देश सेवा से बढ़कर कोई खुशी नहीं होती। मैं अपने गांव के बच्चों और युवाओं से यही कहना चाहूंगा कि अगर सही दिशा में मेहनत की जाए, तो हर कोई देश के लिए कुछ न कुछ कर सकता है। उनकी इस बात ने युवाओं के बीच जोश भर दिया। इस भावनात्मक अवसर पर मंच से पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव और जिला परिषद सदस्य पूजा कुमारी ने भी देश सेवा और सैनिकों के बलिदान पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि असली हीरो वे होते हैं जो वर्दी पहनकर सीमाओं पर डटे रहते हैं ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें।

बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण

कार्यक्रम में डेहरी पंचायत के सरपंच शिव शंकर यादव, विद्यालय के शिक्षक गण, अभिभावक, ग्रामीण और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। स्कूल परिसर देशभक्ति गीतों और भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव के युवाओं में देश सेवा की भावना और मजबूत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button