ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बक्सर स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ्तार


न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बक्सर द्वारा “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यात्री सामान की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर उदय सिंह पवार के आदेश पर तथा निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देशन में की गई।
आरपीएफ बक्सर की टीम, जिसमें सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, प्रधान आरक्षी अशोक कुमार एवं सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता शामिल थे, मंगलवार की शाम बक्सर रेलवे स्टेशन पर लगातार गश्त कर रही थी। इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन के पूर्वी साइड पर समय करीब रात 8:45 बजे एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ दिखाई दिया। टीम को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सतर्क जवानों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम गुड्डू नट (उम्र करीब 22 वर्ष), पिता सहेंद्र नट, निवासी ग्राम बेलवानिया, थाना बिहिया, जिला भोजपुर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद महंगा स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने उक्त मोबाइल फोन बीती रात ट्रेन संख्या 15484 डाउन में यात्रा कर रहे एक सोए हुए यात्री से चोरी किया था।
बरामद मोबाइल फोन के साथ पकड़े गए अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया, जहां उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे सुरक्षा बल बक्सर द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी इस तरह की सघन गश्त व कार्रवाई जारी रहेगी। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा है।





