ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ ने ट्रेन में मोबाइल चुराने वाले शातिर को दबोचा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बक्सर ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई आरपीएफ दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत की गई।
इस सम्बन्ध में आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार द्वारा गठित विशेष टास्क टीम ने गहमर (गाजीपुर) निवासी राहुल कुमार (21 वर्ष), पिता उदय राम को चोरी के मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा। आरोपी मूल रूप से गाजीपुर जिला अंतर्गत गहमर थाना क्षेत्र के बारे गांव वार्ड 15 का रहनेवाला है। घटना गुरुवार को उस समय हुई जब मुजफ्फरपुर के फतेहपुर बरौना निवासी सूरज कुमार (पिता–भोला महतो) सिकंदराबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या–12792) की सामान्य बोगी में सफर कर रहे थे। जैसे ही सूरज कुमार ने चलती ट्रेन के दरवाजे के पास अपना मोबाइल पॉकेट से निकाला, मौके की तलाश में खड़ा शातिर अपराधी राहुल कुमार उसके हाथ पर मारकर मोबाइल छीनकर उतरकर भागने लगा।
यात्री ने दिखाई साहस, आरपीएफ ने की तत्परता
मोबाइल चोरी होते ही यात्री सूरज कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए चलती ट्रेन से कूदकर शोर मचाया। “चोर-चोर” की आवाज सुनकर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पास करा रहे आरपीएफ के उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी बृजेश राय और आरक्षी राहुल यादव तुरंत हरकत में आए और दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया।
आरोपी को जीआरपी के हवाले किया गया
गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सौंप दिया। इस सफल कार्रवाई में आरपीएफ उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी, प्रधान आरक्षी बृजेश राय और आरक्षी राहुल यादव की अहम भूमिका रही। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए कृत संकल्पित है।





