CRIME

ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत चोरी के मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
रेल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दानापुर रेल मंडल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देशानुसार इस विशेष अभियान के तहत गठित आरपीएफ टास्क टीम ने एक TOPB (Top Offender of Passenger Theft) अपराधी को धर दबोचा है।

 

इस अभियान की कमान निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार ने संभाली थी। उनके नेतृत्व में बक्सर स्थित आरपीएफ टीम ने जीआरपी (Government Railway Police) के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी का नाम राहुल कुमार है, जो ग्राम पाण्डे पट्टी, थाना मुफस्सिल, जिला बक्सर का रहने वाला है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम जब स्टेशन पर यात्रियों के बीच चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ। तलाशी लेने पर उसके पास पोको कंपनी का एक चोरी किया गया स्मार्टफोन बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि उक्त मोबाइल उसने एक पैसेंजर ट्रेन में सो रहे यात्री से चुरा लिया था। चोरी के मामले में अपराधी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज होने की आशंका जताई जा रही है, और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। फिलहाल मोबाइल को ज़ब्त कर लिया गया है और आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाने के हवाले किया गया।

 

सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय है RPF:

आरपीएफ बक्सर ने हाल के महीनों में ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत चोरी, छिनतई, अवैध वेंडिंग और अन्य यात्री असुरक्षा से जुड़े मामलों में लगातार कार्रवाई की है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन परिसर और ट्रेनों में निगरानी बढ़ा दी गई है। निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार ने बताया कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। हम रोजाना स्टेशन और ट्रेनों में विशेष गश्त कर रहे हैं, जिससे ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल बक्सर द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आगे भी इसी तरह की मुहिम जारी रहेगी। यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल आरपीएफ या जीआरपी को दें।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button