रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी की संपत्ति और हथियार बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) दानापुर मंडल द्वारा संचालित ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश और निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन पर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान ऋषिकेश कुमार (उम्र 26 वर्ष), पिता स्व. विनोद कुमार, निवासी डुमरी, वार्ड संख्या-12, थाना सिमरी, जिला बक्सर और प्रेमचंद कुमार (उम्र 22 वर्ष), पिता प्रहलाद राय, निवासी उडियांगंज, थाना कृष्णाब्रह्म, जिला बक्सर के रूप में हुई है।






दोनों अपराधी ट्रेन संख्या 01665 से बक्सर रेलवे स्टेशन पर सक्रिय थे, जहां उन्हें रेलवे सुरक्षा बल ने रंगे हाथ पकड़ा। उनके पास से चोरी की गई संपत्ति और एक धारदार ब्लेड भी बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय, आरक्षी राहुल यादव, और प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता शामिल थे, जिनकी सक्रिय भूमिका के कारण यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।


गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए जीआरपी बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया है। RPF की यह कार्यवाही न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि स्टेशन परिसर में असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के प्रति भी गंभीरता को दर्शाती है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर ने यह स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार जारी रहेगा, ताकि रेल यात्रियों को एक सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके।

