सड़क चौड़ीकरण में एकतरफा मापी से आक्रोश, निवासियों ने डीएम से की दोनों ओर मापी की मांग
बाईपास रोड के गृह स्वामियों की बैठक, नुकसान की आशंका जताई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के बाईपास रोड पर स्थित गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय निवासियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस कार्य को लेकर संबंधित एजेंसी द्वारा वर्तमान में मापी की जा रही है, लेकिन यह मापी केवल सड़क के उत्तर दिशा की ओर जहां रिहायशी इलाका है की जा रही है। इसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने एकतरफा कार्रवाई पर आपत्ति जताई है और जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।






गृह स्वामियों की एक बाईपास रोड स्थित एक सभागार में बैठक गुरुवार को ज्योति प्रकाश चौक से सिंडिकेट तक सड़क किनारे बसे लोगों के बीच संपन्न हुई। बैठक में तय हुआ कि प्रशासन से यह स्पष्ट मांग की जाएगी कि सड़क का निर्माण दोनों ओर समान रूप से किया जाए, ताकि किसी एक पक्ष को अनावश्यक नुकसान न झेलना पड़े। निवासियों ने बताया कि जिस इलाके को चिन्हित किया जा रहा है, वहां वर्षों पहले से मकान बने हुए हैं। लोगों ने खुद की मेहनत और खर्च से सड़क किनारे मिट्टी भरवाकर घर बनाए हैं। पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी निजी स्तर पर किया गया है। कई मकानों में बेसमेंट भी हैं, जिससे चौड़ीकरण के दौरान भवनों को भारी नुकसान की आशंका है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि दक्षिण दिशा की ओर खाली और पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, फिर भी एजेंसी द्वारा सिर्फ रिहायशी उत्तर दिशा की ही मापी की जा रही है, जो सरासर अन्यायपूर्ण है। इससे साफ प्रतीत होता है कि सड़क निर्माण में एकतरफा नीति अपनाई जा रही है। बैठक में मौजूद नागरिकों ने जिलाधिकारी से अपील की कि सड़क का निर्माण केवल उत्तर दिशा में न करते हुए दोनों ओर से आवश्यकतानुसार किया जाए। इससे विकास कार्य भी सुचारू रहेगा और स्थानीय निवासियों को अनावश्यक क्षति नहीं पहुंचेगी।

