“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वामन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा किया गया पौधारोपण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अमृत हरित महाभियान महोत्सव के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत रविवार को वामन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा वृहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के वामन भगवान मंदिर परिसर मे इस अभियान के अंतर्गत लगभग 5 पौधों का रोपण किया गया।






पौधारोपण कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष मनमन पाण्डेय ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से पौधरोपण कर इस अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। संगठन के कोषाध्यक्ष प्रेम मिश्रा उर्फ़ भाई जी ने बताया कि आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। सागर सिंह ने कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है। इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालों को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्रकृति को बचाने के लिए आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।


वार्ड पार्षद दीपक सिंह ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है। सिकंदर यादव ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें। अंत में कारोना के प्रति जागरूकता के लिए भी दिशा-निर्देश दिया। इस मौके राहुल राय, बबुआ राय, विनय पाण्डेय, मुकेश कुमार उर्फ़ विरप्पन, राकेश रंजन सिंह उर्फ़ गुड्डू, तूफानी यादव, ओपोलो अल्ट्रासॉउन्ड डायरेक्ट कमलाकर मिश्रा, दीपाली जी, गणेश पाण्डेय, गुलशन कुमार, शिक्षक संघ अध्यक्ष शिवजी दुबे, प्रेम प्रकाश तिवारी, राघव कुमार पाण्डेय, राकेश पाठक, नीरज चौबे, बासुकीनाथ पाण्डेय सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

