OTHERS

एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बक्सर के दानिश खान को हिमाचल के राज्यपाल ने किया सम्मानित 

युवा संगम प्रोग्राम का 5 वां चरण में तेलंगना के मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे दानिश खान 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

युवा संगम प्रोग्राम का 5 वां चरण का आयोजन भारत सरकार के तरफ से किया गया जिसमे एक राज्य के विश्व विद्यालय को दूसरे राज्य के विश्व विद्यालय से जोड़ा गया था। कार्यक्रम में 50 छात्रों का दल 6 कोर्डिनेटर से साथ एक दूसरे राज्य के संस्कृति को जानने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में बक्सर के सारिमपुर के दानिश खान तेलंगना राज्य की तरफ से हिस्सा लिया जिन्हे हिमाचल के राजयपाल द्वारा सम्मानित किया गया।

 

ये प्रोग्राम एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत था इस प्रोग्राम मे तेलंगाना राज्य को  हिमाचल प्रदेश को जोड़ा गया था, तेलंगाना के मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्व विद्यालय को नोडल ऑफिस बनाया गया था वही हिमाचल प्रदेश के एन आई टी हमीरपुर को नोडल ऑफिस नियुक्त किया गया था जो युवाओं का दल तेलंगाना से हिमाचल प्रदेश  गया था। उसमे बक्सर के सारीमपुर के रहने वाले डॉ दानीश खान जो की पूर्व सब इंस्पेक्टर आफताब खान के बड़े पुत्र हैं। उनको इस प्रतिनिधिमंडल मे कोर्डिनेटर  नियुक्त किया गया तथा इस यात्रा का मकसद, औपचारिक बातचीत, सांस्कृतिक अन्वेषण और ऐतिहासिक खोज का मिश्रण था।

 

कार्यक्रम के लिए  तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने समृत चिन्ह देकर डॉ दानीश खान को सम्मानित कियाl डॉ दानीश खान ने क्षेत्र के साथ बिहार का नाम रोशन किया, बताते चले की डॉ दानीश खान मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में जनसंचार और पत्रकारिता विभाग के मे सहायक प्रोफेसर हैं,  युवा संगम प्रोग्राम पांच पी पर आधारित है जिसमे  पर्यटन (पर्यटन), परंपरा (परंपरा), प्रगति (विकास), पारस्परिक संपर्क (लोगों से लोगों का जुड़ाव) और प्रोडयोगिकी (प्रौद्योगिकी) पर प्रकाश डाला गया।  डॉ दानीश खान ने कई मौके पर जिले सहित अपने गाँव का नाम रोशन किया है ये उनके परिश्रम, लगन उनके माता- पिता और गुरु की दुआ से सम्भव हो पता हैl

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button