एमवी कॉलेज में एक दिवसीय करियर मार्गदर्शन एवं एआई संगोष्ठी का आयोजन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
एमवी कॉलेज के बीसीए एवं बीबीए विभाग द्वारा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (आईएसएम), पटना के सहयोग से कॉलेज के मानस हॉल में “करियर मार्गदर्शन एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आईएसएम, पटना की प्रशासक एवं प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रमुख नीरू कुमारी रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान रोजगार परिदृश्य की जानकारी दी तथा आज के तीव्र गति से बदलते पेशेवर संसार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए कौशल विकास के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से सशक्त संप्रेषण कौशल के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को अपने करियर लक्ष्यों के प्रति स्पष्ट एवं केंद्रित रहने की सलाह दी, क्योंकि परिदृश्य प्रतिदिन तेजी से बदल रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. कृष्ण कांत सिंह ने इस सत्र को विद्यार्थियों के लिए एक आंखें खोलने वाला अनुभव बताया, जो अपने कौशल को निखारकर प्रतिस्पर्धी वातावरण में आगे बढ़ना चाहते हैं। नीरू कुमारी के अतिरिक्त आईएसएम, पटना से विजय कुमार सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीबीए एवं बीसीए समन्वयक डॉ. पंकज चौधरी एवं डॉ. सैकत देबनाथ के साथ-साथ फैकल्टी मेंबर मधुसूदन, अरुण कुमार ओझा, अरविंद कुमार तथा सरोज कुमारी सराफ उपस्थित रहे।
मंच संचालन बीसीए संकाय के यथार्थ राज द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया। संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन एवं समन्वय में श्री शिवम भारद्वाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य विभागों के संकाय सदस्य जिनमें डॉ. योगेश्री राजपूत, डॉ प्रिय रंजन चौबे, डॉ नवीन शंकर पाठक, चिन्मय प्रकाश झा, डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. भगवान मिश्रा, डॉ. नवी रंजन एवं डॉ. अनुराग कुमार शामिल थे, विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने हेतु उपस्थित रहे। बीसीए एवं बीबीए के सत्तर से अधिक विद्यार्थियों ने संगोष्ठी में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा वक्ताओं के साथ उत्साहपूर्वक संवाद किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत प्रभावशाली एवं सफल रहा।





