विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भोजपुर वन प्रमंडल, आरा के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
विश्व आर्द्रभूमि दिवस के उपलक्ष्य में भोजपुर वन प्रमंडल, आरा के तत्वावधान में बक्सर जिला अंतर्गत बिहार पब्लिक स्कूल, अहिरौली में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के कुल 35 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी के अवसर पर गोकुल जलाशय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच आर्द्रभूमि के संरक्षण, उसके महत्व, जैव विविधता तथा जल संसाधनों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था, ताकि भावी पीढ़ी में प्रकृति संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास ओझा, शिक्षक अभिराम सुंदर, रजनीकांत उपाध्याय, कोमल शर्मा, फॉरेस्टर अभिषेक गुप्ता, वनरक्षी नितिश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।





