चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार की देर शाम पीपी रोड इलाके में चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर बाइक चोरी के एक सक्रिय गिरोह की तलाश में जुट गई है।






वाहन जांच के दौरान खुला मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम नगर थाना अंतर्गत पीपी रोड पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो युवक अपाची बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोककर बाइक से संबंधित दस्तावेज की मांग की। दोनों युवक कागजात दिखाने में असमर्थ रहे, जिससे पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने बाइक की विस्तृत जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि बाइक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से लगभग दो वर्ष पूर्व चोरी हुई थी। जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई, नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गाजीपुर पुलिस से भी संपर्क कर बाइक चोरी की पुष्टि की गई। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों की पहचान पांडे पट्टी निवासी धर्मेंद्र कुमार और धनसोई निवासी प्रिंस गुप्ता के रूप में की है। दोनों आरोपियों से थाने में पूछताछ की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं।
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे एक संगठित बाइक चोर गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों से मिले सुरागों के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस गिरोह ने पहले भी कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, और इनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है।
पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बाइक चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है। आम लोगों ने पुलिस की तत्परता और सजगता की सराहना की है। साथ ही यह भी अपेक्षा जताई जा रही है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

