जिले की किरण राय ने ताज मिसेज पूर्वांचल सीजन -2 सौंदर्य प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप का खिताब किया अपने नाम
किरण ने प्रतियोगिता में मिसेज बेस्ट स्माइल कैटेगरी का टाइटल किया अपने नाम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
उतर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित हुए ताज मिसेज पूर्वांचल सीजन -2 सौंदर्य प्रतियोगिता में जिले की किरण राय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेकंड रनर अप चुनी गई। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में मिसेज बेस्ट स्माइल कैटेगरी का टाइटल अपने नाम करते हुए विजेता रही। इस प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें बक्सर शहर की रहने वाली एवं वर्तमान में चंडीगढ़ पंचकुला निवासी किरण राय ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कई प्रतिभागियों को पहचानते हुए फाइनल टॉप 3 में जगह बनाई।








किरण राय बक्सर के प्रतिष्ठित व्यक्ति स्व डॉ राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर एवं ऊर्मिला देवी की बहू है जिनका प्रतिष्ठान उर्मिला मेडिकल हॉल बक्सर में काफी चर्चित था। उनके पति ओम प्रकाश राय जाने माने पत्रकार हैं एवं पंजाब हरियाणा एवं हिमाचल के भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल एवं जय हिंद जनाब अखबार के स्टेट हेड है। किरण स्वयं पंचकुला में हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग के उपक्रम में प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हैं। किरण 2 बच्चियों हर्षाली एवं वर्षाली की मां है और घर गृहस्थी को संभालने एवं नौकरी करने के साथ ही ताज मिसेज पूर्वांचल सीजन – 2 सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बेस्ट 3 में पहुंचकर बक्सर एवं पंचकूला शहर का नाम रोशन किया है।



किरण का कहना कि बचपन से रैंप वॉक करने का उनका सपना रहा था, परन्तु छोटे शहर में रहने की वजह से उन्हें कभी यह मौका नहीं मिला। लेकिन उन्होंने कभी अपने सपने को छोड़ा नहीं था। घर परिवार और बच्चे की जिम्मेदारियों को संभालते हुए उन्होंने ताज मिसेज पूर्वांचल सीज़न- 2 प्रतियोगिता में भाग लिया और उसका ताज अपने नाम करने के बाद वो सभी शादीशुदा महिलाओं और यूथ को यह संदेश देना चाहती हैं कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए आत्मविश्वास, जुनून और साथ ही धैर्य का रखना बहुत आवश्यक है।
समाज में वह उन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती हैं जिन्हें यह लगता है की शादी और बच्चे हो जाने के बाद अब वह अपने लिए कुछ नहीं कर सकती हैं और उन्हें अपने सपनों को डब्बे में बंद करके रख देना चाहिए। उनका कहना है की ऐसा नहीं है। हर महिला जिनके भीतर टैलेंट है उनके लिए छोटे शहरों में वह उस तरह का प्लेटफार्म लेकर के आना चाहती हैं, जिनसे महिलाओं को अपना सपना पूरा करने के लिए अवसर मिले।
अपनी कामयाबी के लिए वह अपने पति और परिवार और बच्चों को उसका श्रेय देना चाहती हैं। ज्ञात हो कि इसी वर्ष 19 जुलाई को किरण के ससुर डॉ राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर का निधन हो गया था और अपने ससुर का श्राद्ध कर्म विधि पूर्वक करने के लिए किरण खुद अपने पति के साथ कार ड्राइव कर चंडीगढ़ से बक्सर पहुंची थी। इस विषम परिस्थिति के बावजूद उनके पति और सास ऊर्मिला देवी ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भेजा जिसमें वह टॉप 3 में आयी और सेकेंड रनर-अप रही साथ ही बेस्ट स्माइल कटैगरी में विजेता रही।

