79 वें स्वतंत्रता दिवस पर किला मैदान में डीएम डॉ विद्यानंद सिंह ने किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व से संबंधित कार्यों में बक्सर जिला का रैंक पूरे बिहार में चौथे स्थान पर है, लोक सेवा एवं शिकायत निवारण लोक सेवा प्रदायगी में बक्सर जिला को लगातार नौवीं बार पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है : डीएम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के द्वारा कवलदह पोखर अवस्थित कारगिल शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया गया एवं तत्पश्चात मुख्य समारोह स्थल, किला मैदान में विभिन्न पुलिस जवानों द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण एसपी शुभम आर्य के साथ किया गया तत्पश्चात मुख्य कार्यक्रम स्थल स्थित मंच से ध्वजारोहण किया गया।









ध्वजारोहण के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व से संबंधित कार्यों में बक्सर जिला का रैंक पूरे बिहार में चौथे स्थान पर है एवं बिहार के सभी अंचलों में चक्की अंचल का स्थान 7 वां है। दाखिल खारिज के 199857 कुल प्राप्त आवेदनों में से 98.56 प्रतिशत मामलों को निष्पादित किया गया है। परिमार्जन प्लस के तहत जमाबंदी सुधार हेतु कुल 23611 प्राप्त आवेदन में से 89.64 प्रतिशत का निष्पादन किया गया है। अभियान बसेरा-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2707 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 2413 लाभुकों को पर्चा वितरित करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने हेतु एक विशेष “राजस्व महा-अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उदेश्य आपके घर / पंचायत तक पहुँच कर आपके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों का सुधार करना है। इस अभियान के तहत मुख्य तः 04 समस्याओं का समाधान कराया जायेगा (1) डिजिटाईज्ड (ऑनलाईन) जामबन्दी मे त्रुटि सुधार (2) उत्तराधिकार नामांतरण (3) बंटवारा नामांतरण (4) छूटी हुई जमा बंदियों को डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) कराना। आज 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राम सभा में राजस्व महा अभियान संबंधी कार्यक्रम से सभी आमजनों को अवगत कराया जाना भी अपेक्षित है, जिसमें मुखिया, सरपंच, इत्यादि जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। अंचल स्तर पर गठित द्वि सदस्यीय दल द्वारा घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति, पम्पलेट एवं फार्म का वितरण किया जायेगा। शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा 21 सितम्बर से 30 अक्टूबर के बीच किया जायेगा।






लोक सेवा एवं शिकायत निवारण लोक सेवा प्रदायगी में बक्सर जिला को लगातार नौवीं बार पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं से संबंधित कुल 72,89,665 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 72,68,115 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। जिला उद्योग केन्द्रः- बक्सर जिला अंतर्गत उद्यमियों को बढावा देने हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत परियोजना राशि का 50 प्रतिशत अनुदान एवं 50 प्रतिशत ऋण देने का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत विगत वर्ष में 125 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया है। बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपये का अनुदान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत विगत वर्षों में 790 लाभुकों का चयन किया गया है। जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के अंतर्गत कुशल श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु लघु उत्पादन इकाईयाँ स्थापित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत बक्सर जिला में कुल 05 समूहों को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है। जिसमें चौगाई में लेदर वुडस, सारीमपुर में मशरूम उत्पादन, राजपुर में मधु प्रसंस्करण, बक्सर में वस्त्र निर्माण एवं सिमरी में कम्बल निर्माण कलस्टर का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विगत वर्षों में 539 लाभुकों को चिन्हित किया गया है जो बैंक के द्वारा 369 लाख की राशि वितरित की गई है।
जिला पंचायत शाखाः मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित की जानी है, जिसके लिए विभाग द्वारा तीन एजेंसियों का चयन किया गया है। इन तीनों एजेंसियों द्वारा जिला के कुल 136 ग्राम पंचायतों के 1845 वार्डों में कुल 18450 सोलर स्ट्रीट लाईट तथा प्रत्येक पंचायतों में कुल 1360 सोलर स्ट्रीट लाईट अर्थात कुल 19810 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जाना है। इस प्रकार बक्सर जिला में कुल 19231 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन कर दिया गया है। सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन में बक्सर जिला को माह जून, 2025 एवं जुलाई, 2025 में बिहार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में लक्षित 1845 वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 1022 वार्डों में कार्य कराया गया है। बक्सर जिलान्तर्गत कुल 136 ग्राम पंचायतों में से 18 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 104 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।
सामाजिक सुरक्षा- समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के माध्यम से संचालित सभी 06 पेंशन योजना में पूर्व से दी जा रही राशि प्रति लाभुक प्रतिमाह 400 रूपये से बढाकर 1100 रूपया प्रति लाभुक प्रतिमाह का भुगतान किया गया है। दिनांक 10 अगस्त 2025 को नगर भवन में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बक्सर जिला के सभी योग्य पेंशनधारियों को कुल 21,16,85,200.00 (इक्कीस करोड़ सोलह लाख पचासी हजार दो सौ) रुपये डी०बी०टी० के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया गया।
विद्युत विभागः- माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
योजना एवं विकास विभाग : इस मद के अंतर्गत वितीय वर्ष 2021-22 से अब तक मो० 7161.00 लाख रूपये पात्रता के राशि के विरूद्ध मो० 6557.794 लाख रूपये के लागत की कुल 802 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है, जिनमें से 728 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। इन योजनाओं के कार्यान्वयन में अब तक मो० 5377.71 लाख रूपये व्यय हुआ है।
स्वास्थ्य विभागः- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को सरकारी अथवा निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क 05 लाख तक का ईलाज किया जाता है। बक्सर जिला में कुल 6,96,741 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्य बनाया जा चुका है। वर्तमान में सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं सहज बसुधा केन्द्रों पर निःशूल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
आपूर्ति विभागः- सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत बक्सर जिले
में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा 938 ई पॉश मशीनों के माध्यम से लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के अंतर्गत 29,001 अन्त्योदय राशन कार्डधारियों को 07 किलो गेहूँ एवं 28 किलो फोर्टिफायड चावल प्रत्येक माह मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। पूर्विकता प्राप्त गृहस्थी (PHH) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) 2013 अन्तर्गत बक्सर जिला के कुल 10,35,107 लाभुकों को वर्त्तमान में प्रत्येक लाभुक को प्रति माह 01 किलो गेहूँ एवं 04 किलो फोर्टिफायड चावल मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है।
अल्पसंख्यक कल्याणः वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 220 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस हेतु कुल 31,60,000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण विभागीय निदेश के आलोक में किया जायेगा।
निर्वाचन शाखाः- अर्हता तिथि दिनांक 01.07.2025 के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) वर्तमान में संचालित है, जिसमें दिनांक 01.08.2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. जिसके अनुसार बक्सर जिला में निर्वाचकों की कुल संख्या 12,64,216 है। वर्तमान में दावा-आपतियों को प्राप्त किया जा रहा है, जिसके उपरांत दिनांक 30.09.2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विशेष कैम्प का आयोजन सभी प्रखंड एवं शहरी निकाय कार्यालयों में किया जा रहा है। जिसका उदेश्य है “कोई मतदाता छूटे नहीं”।
बन्दोबस्तः- बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त अधिनियम 2011 के अंतर्गत भूमि का विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ है। जिसमें 1017 मौजो की इंट्री 244 विशेष सर्वेक्षण कर्मियों द्वारा कर ली गयी है तथा सीमा सत्यापन कार्य ऐरियल एजेंसी के सहायता से किया जा रहा है।
नगर विकास एवं आवास विभागः बक्सर जिला अंतर्गत 05 नगर निकायों द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, हर घर नल का जल, नाली गली पक्कीकरण, सी०सी०टी०वी० कैमरा एवं हाई मास्ट लाईट का अधिष्ठापन, पार्क निर्माण, सौन्दर्गीकरण अंतर्गत विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही है।
कल्याण विभागः- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा डॉ० अम्बेडकर सम्रग सेवा अभियान के अंतर्गत 591 कैम्प लगाये गये है, जिसमें 33000 से अधिक आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। साथ ही डॉ० अम्बेडकर आवासीय विद्यालय केसठ में एवं डॉ० अम्बेडकर कल्याण छात्रावास कोईरपुरवा में संचालित है।
आपदाः- सडक दुर्घटना, डूबने, वज्रपात, अग्निकांड के मृतकों के आश्रितों को 04 लाख रूपये की दर से 69 लाभुकों को कुल दो करोड छिहतर लाख रूपये की अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया गया है। साथ ही अग्निकांड के घटनाओं में 56 लाभुकों को कुल छः लाख बहतर हजार रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
भवन निर्माण विभागः- बक्सर जिला मुख्यालय में 620 क्षमता वाले अटल कला भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही बक्सर सदर, सिमरी, चौसा एवं चौगाई प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण प्रक्रियाधीन है।
खेल विभागः- बक्सर जिलें के खेल प्रतिभा के पहचान के लिए सभी प्रखंडों से खिलाडियों का चयन करते हुए मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 800 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया है। साथ ही सभी पंचायतों में खेल क्लब का गठन कराया जा रहा है।
वीडियो देखें :

