ॐ माँ लक्ष्मी पार्लर द्वारा नवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, दुर्गा पूजा पंडाल में बिखरी भक्ति व कला की छटा



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चरित्रवन कॉलेज गेट स्थित सुधा बूथ के समीप नवरात्रि पर्व के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ॐ माँ लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर की निदेशिका पूजा कुमारी के देखरेख में किया गया, जिसमें पार्लर से जुड़ी युवतियों एवं महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।








कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद नवदुर्गा नृत्य और काली तांडव की सशक्त प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन के अवसर पर गरबा और डांडिया का रंगारंग आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस सह भाजपा नेता आनंद मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने बच्चियों और युवतियों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया।




पूजा कुमारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल नवरात्रि पर्व का उत्सव मनाना है, बल्कि बेटियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना भी है। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्रतिभाशाली युवतियों में सृष्टि, सताक्षी, पुष्टि, राजलक्ष्मी, अंजलि, अनुराधा, खुशी, रिया सहित कई शामिल रही। इनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने पंडाल में मौजूद दर्शकों को देर तक तालियों की गड़गड़ाहट के लिए प्रेरित किया।

