एनएसयूआई ने सती घाट पर छठ व्रतियों के लिए लगाया सेवार्थ कैम्प
कैम्प में आम का पल्लव, पानी, दूध एवं चाय की कराई गयी व्यवस्था
न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के सती घाट पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी के नेतृत्व में रजिस्ट्री कार्यालय के समीप छठ व्रतियों के सेवा के लिए सेवार्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें छठ व्रतियों एवं उनके संबंधियों की आवश्यकताओं को देखते हुए पहले दिन शाम को शुद्ध जल एवं आम का पल्लो की व्यवस्था की गई एवं अगली सुबह भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य के लिए दूध एवं व्रतियों के लिए दातुन तथा चाय भी उपलब्ध कराया गया।
मौके पर उपस्थित NSUI राष्ट्रीय सचिव अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा कि छठ व्रत हम बिहारियों को गौरवान्वित करने वाला व्रत है यह सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व के सामने हम बिहारियों के प्राकृतिक प्रेम एवं आस्था को प्रदर्शित करती है। उन्होंने पुरे भारत के छठ व्रतियों को शुभकामना दिया है।
छठ व्रतियों की सेवा में उपस्थित लोगों में विशाल खरवार, दीपक राय, सुजीत सिन्हा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार रवि पांडेय, निक्कू पटेल, मिंटू पांडेय, रिंकू गिरी, विक्की आर्या, मोनू चौबे, अश्विनी राय, विनय ओझा, राप्रतिक चौबे, संजय शाह, अमित यादव, राधे, सुमित सिंह, जितेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।