नप कार्यालय में वार्ड पार्षद मेहरून खातून के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को वार्ड संख्या 20 की पार्षद मेहरून खातून के निधन पर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में नप की सभापति कमरून निशा, इंद्र प्रताप सिंह, चक्रवर्ती चौधरी, राजू राय, पार्षद प्रतिनिधि श्याम प्रकाश सिंह, मिथिलेश सिंह, रंजीत कुमार सिन्हा, राजू ठाकुर, हिटलर सिंह, हैदर अली, चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी समेत अन्य पार्षद व नगर परिषद के ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।











श्रद्धांजलि सभा के दौरान नप सभापति कमरून निशा ने कहा कि मेहरून खातून इतनी मृदुभाषी और मिलनसार थी। नप में उनके सहयोग को कभी भुलाया नहीं सकता है। मौके पर सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की। शोक सभा के बाद कार्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। ज्ञात हो तबियत ख़राब होने के बाद मेहरून खातून को इलाज के लिए परिजनों द्वारा पटना ले जाया गया था जहां दौरान 4 जनवरी को निधन हो गया था।

