अब ब्लड की कमी से नहीं होगी मौत, रोटरी क्लब का खुलेगा ब्लड बैंक : नम्रता
नए अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने घोषित किए कई जनकल्याणकारी प्रोजेक्ट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के गोलंबर स्थित होटल ईस्टर्न ग्रेस में मंगलवार को रोटरी क्लब बक्सर के नए सत्र 2025–26 के इंस्टालेशन समारोह से पूर्व आयोजित प्रेसवार्ता में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 की गवर्नर नम्रता ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अब जिले में रक्त की कमी के कारण किसी को अपनी जान गंवानी न पड़े, इसके लिए रोटरी क्लब द्वारा इस सत्र में ही बक्सर में एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल जिलेवासियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी और जरूरतमंदों को समय पर खून मिल सकेगा।






नम्रता ने बताया कि रोटरी क्लब बक्सर समाज सेवा के क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में प्रताप सागर में डायलिसिस मशीन स्थापित की गई थी, जिससे किडनी के मरीजों को बड़ी सुविधा मिली। इसी तरह इस सत्र में साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सेंटर का उद्घाटन किया गया है। इस सेंटर के जरिए ट्यूमर, गॉल ब्लैडर स्टोन समेत अन्य ऑपरेशनों की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी और इसका शुल्क रोटरी क्लब द्वारा तय किया जाएगा, जो आम लोगों की पहुंच में होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिले के लिए मोबाइल क्लिनिक की भी योजना तैयार की गई है, ताकि दूरदराज़ के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। नम्रता ने अंत में कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है और यही उनका संकल्प है।

नए सत्र के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि क्लब द्वारा इस बार पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही, आचार्य नरेन्द्र देव मध्य विद्यालय को गोद लिया गया है, जहां शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं के स्तर को सुधारने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा क्लब द्वारा पांच जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल, तीन वेंडरों को पिंक ठेला और 11 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की जाएगी, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिले।
इस अवसर पर असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनोज सिंह, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. सीएम सिंह, सचिव एसएम साहिल, पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, आगामी सत्र के लिए नामित अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, कृष्णानंद सिंह टुन्नू, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेश केसरी, मनीष पांडेय, मनोज वर्मा, शनिवार तिवारी, मंजेश केसरी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
वीडियो देखें :

