बक्सर में ध्वनि प्रदूषण पर एसडीएम सख्त : व्यापक अभियान चलाकर ठेला–सब्जी दुकानों से 44 लाउडस्पीकर जब्त


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार के निर्देश पर नगर परिषद बक्सर द्वारा शहर में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान बक्सर नगर की सड़कों पर चलने वाले ठेला, सड़क किनारे लगे सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा निर्बाध और अनियंत्रित रूप से उपयोग किए जा रहे छोटे लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत कुल 44 छोटे लाउडस्पीकर जब्त किए गए।
विदित हो कि अनुमंडल पदाधिकारी को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप सहित विभिन्न माध्यमों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नगर परिषद क्षेत्र में छोटे दुकानदार भारी संख्या में लाउडस्पीकरों का प्रयोग कर रहे हैं। इससे सड़क किनारे रहने वाले नागरिकों एवं राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था और ध्वनि प्रदूषण के कारण आमजन काफी असहज महसूस कर रहे थे। पूर्व में दुकानदारों से लाउडस्पीकर के प्रयोग पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन इसके बावजूद लाउडस्पीकरों का खुलेआम उपयोग जारी रहा। इसी क्रम में 8 जनवरी 2026 को अनुमंडल कार्यालय बक्सर में आयोजित शांति समिति की बैठक में सदस्यों के आह्वान पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि बिहार कंट्रोल एंड यूज ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में छोटे लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर रोक लगाई जाए और इसकी रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी जाए। इसी निर्देश के अनुपालन में यह अभियान चलाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहरवासियों को शांति और राहत मिल सके।





