सिमरी में नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ राज्यपाल ने की, मंच पर मौजूद रहे भाजपा नेता प्रदीप राय



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के सिमरी स्थित माँ कालरात्रि मंदिर परिसर में सोमवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य श्री राजन जी महाराज के प्रवचन का उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।








कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। माँ कालरात्रि सेवा समिति की ओर से राज्यपाल का पारंपरिक स्वागत अंगवस्त्र और पुष्पहार पहनाकर किया गया। मंच पर राज्यपाल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राय की उपस्थिति ने स्थानीय राजनीति में नए समीकरणों को जन्म दे दिया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम कथा केवल मनोरंजन का साधन नहीं है। यह हजारों वर्षों से हमें मर्यादा और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देती आई है। रामकथा का श्रवण समाज को नई दिशा देता है और हमें यह याद दिलाता है कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना ही जीवन का परम लक्ष्य है।




हालांकि राज्यपाल की मौजूदगी संवैधानिक परंपरा का हिस्सा मानी जा रही है, लेकिन मंच पर भाजपा नेता प्रदीप राय की मौजूदगी को सियासी नजरिए से देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की ओर से राय को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। धार्मिक मंच पर उनकी सक्रिय उपस्थिति को ग्रामीणों और समर्थकों ने सकारात्मक संदेश के रूप में लिया है। इससे यह धारणा बन रही है कि राय न केवल राजनीतिक गतिविधियों में बल्कि धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। विपक्षी दलों में इसे लेकर हलचल तेज हो गई है और माना जा रहा है कि आने वाले चुनाव में ब्रह्मपुर सीट का मुकाबला और भी रोचक हो सकता है।
राम कथा महोत्सव के दौरान प्रतिदिन श्री राजन जी महाराज प्रवचन देंगे। साथ ही 2 अक्टूबर को सामूहिक विवाह महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के कई प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस आयोजन में उमड़ रही है, जिससे मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया है।

