निहारिका मित्तल ने बक्सर के साथ कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम किया गौरवान्वित
निहारिका मित्तल ने बीएचयू में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्राप्त किया गोल्ड मेडल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
देश के नामी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एल.एल.एम. (कानून में पारास्नातक) में गोल्ड मैडल प्राप्त कर जिला के साथ शहर के कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम निहारिका मित्तल ने बार फिर गौरवान्वित किया है। निहारिका वर्ष 2013 में कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सर्वोच्च अंकों के साथ बारहवीं पास की थी।








ज्ञात हो की बीते 14 दिसंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में एल.एल.एम.में सर्वश्रेष्ठ अंको से क्वालीफाई करने पर निहारिका मित्तल को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। निहारिका मित्तल कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बक्सर की छात्रा रह चुकी है जिन्होंने 2013 में बारहवीं की परीक्षा यही से सर्वोच्च अंकों के साथ पास की थी। इससे पूर्व भी निहारिका ने बीएचयू की एलएलबी की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। नगर के मंजू मित्तल एवं नरेश कुमार अग्रवाल की पुत्री के रूप में निहारिका ने अपने विद्यालय एवं बक्सर का मान बढ़ाया है।



निहारिका मित्तल के इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष प्राप्त है। विद्यालय के निदेशक डॉ मोहन चौबे, प्राचार्य एम.के चौबे, उप प्राचार्य के के ओझा, एवं अन्य शिक्षकों ने उनकी उपलब्धि पर बधाइयां दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। निहारिका मित्तल ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट जेआरएफ की भी परीक्षा पास कर सहायक प्रोफेसर बनने की योग्यता हासिल कर ली है। फिलहाल वह पीएचडी में दाखिले की तैयारी कर रही है।

