RELIGION

नववर्ष 2026 का जिले में हर्षोल्लास के साथ स्वागत, यूपी के माँ मंगला भवानी और कामाख्या मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
नववर्ष 2026 का स्वागत जिलेभर में हर्षोल्लास, आस्था और आपसी भाईचारे के साथ किया गया। बुधवार की देर रात से ही लोगों में नववर्ष को लेकर उत्साह देखने को मिला और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। जैसे ही घड़ी ने रात के बारह बजाए, लोगों ने एक-दूसरे को “हैप्पी न्यू ईयर 2026” की बधाइयां दीं और नया साल खुशी के साथ मनाया।

 

नववर्ष की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच हुई। हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकलते ही लोगों के उत्साह में और भी वृद्धि हो गई। गुरुवार की अहले सुबह लोग स्नान-ध्यान कर अपने-अपने तरीके से नववर्ष मनाने घरों से निकल पड़े। बड़ी संख्या में लोगों ने यूपी-बिहार की सीमा पर बसे इस शहर से सटे उत्तर प्रदेश के मंगला भवानी मंदिर एवं गहमर स्थित कामाख्या मंदिर सहित जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों में पहुंचकर माथा टेका और नए साल में सुख, शांति एवं सफलता की कामना की। नववर्ष के अवसर पर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के माध्यम से भी बधाइयों का दौर चलता रहा। सुबह से लेकर पहली जनवरी की देर शाम तक लोग एक-दूसरे को संदेश, तस्वीरें और वीडियो भेजकर नववर्ष की शुभकामनाएं देते रहे।

 

नए साल के पहले दिन घरों में खास चहल-पहल देखने को मिली। लोगों ने अपने-अपने घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए और घर आए अतिथियों का खुशी-खुशी स्वागत किया। परिवार के सभी सदस्यों ने घर के बड़े-बुजुर्गों को प्रणाम कर उनसे सुख-समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मंदिरों में फूल चढ़ाकर माता का दर्शन कर लोगों ने मंगल कामनाएं कीं।


नववर्ष की बधाइयों को खास बनाने के लिए फूलों, मालाओं और गुलदस्तों का भी खूब उपयोग किया गया। नगर के यमुना चौक के समीप स्थित फूल बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही। यहां विभिन्न प्रकार के फूलों और बुके की जमकर खरीदारी हुई। खास बात यह रही कि इस बार बंगाल से आए फूलों की विशेष मांग देखने को मिली। लोगों का कहना था कि गुलाब का फूल भाईचारा, प्रेम, सद्भाव और सहिष्णुता का प्रतीक माना जाता है, जो एक-दूसरे के प्रति प्रेमभाव बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है। यही कारण रहा कि गुलाब के फूल और गुलदस्ते सबसे अधिक बिके। बक्सर के यमुना चौक स्थित फूल माला और गुलदस्ता की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए लोग भेंट स्वरूप गुलदस्ते खरीदते नजर आए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button