RELIGION

28 नवंबर को नया बाजार में सिय-पिय मिलन महोत्सव का भव्य शुभारम्भ, तैयारियां जोरों पर 

श्री धाम अयोध्या के जगतगुरु स्वामी विद्या भास्कर जी महाराज द्वारा कराया जायेगा श्री वाल्मीकि रामायण कथा का रसपान

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

महर्षि श्री खाकी बाबा सरकार का 55वां निर्वाण दिवस के अवसर पर नया बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह आश्रम में आगामी 28 नवंबर को सिय-पिय मिलन महोत्सव का भव्य आगाज होगा। महोत्सव का समापन 7 दिसंबर को होगा। आश्रम के महंत श्री राजा राम शरण दास जी महाराज ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाला इस महोत्सव में देशभर से साधु-संत और श्रद्धालु आते हैं। इतने दिनों तक नया बाजार अध्यात्म गांव में बदल जाता है।

 

उन्होंने बताया कि श्री हरि गुरू वैष्णव कृपा से महर्षि खाकी बाबा सरकार के निर्वाण दिवस के अवसर पर श्री सीताराम विवाह महोत्सव एवं विशाल सत्संग समारोह आयोजित होगा। वहीं श्री राम जानकी जी का 23वां पाटोत्सव का आयोजन आश्रम में होगा। श्री धाम अयोध्या के श्री जगतगुरु स्वामी विद्या भास्कर जी महाराज श्री वाल्मीकि रामायण कथा का रसपान कराएंगे। वहीं श्री रामचरितमानस का सामूहिक नवाह पारायण नित्य दिन सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच आयोजित होगा।

 

महोत्सव को लेकर जोरों पर चल रही है तैयारी:

आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण दास जी महाराज ने बताया कि महोत्सव में हजारों की संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु जुटते हैं। इसको लेकर नया बाजार में युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्सव का प्रारूप 1962 से हो रहा है। आश्रम में भव्य पंडाल और मंच बनाया जा रहा है, इसमें एक साथ हजारों लोग सिय-पिय मिलन महोत्सव में शामिल हो सकेंगे। महोत्सव में देश ही नहीं वरन विदेशों से भी भक्तगण आते हैं। आंगुतक सभी साधु-संत और भक्तों के ठहरने के लिए व्यापक प्रबंध किया जा रहा है। खास तो यह है कि पूरे नया बाजार के लोग अपने यहां सामर्थ के अनुसार साधु-संतों को ठहराते हैं और उनकी सेवा करते हैं।

महोत्सव में पधार रहे ख्याति प्राप्त संत:

सिय-पिय मिलन महोत्सव में देश के ख्याति प्राप्त संतों का आगमन होने जा रहा है। आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण दास जी महाराज ने बताया कि श्री श्री अनन्त श्री सम्पन्न जगद्गुरू श्री शंकराचार्य श्री ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज हिमालय, श्री श्री अनंत श्री मोरारी बापू, श्री अनंत श्री सम्पन्न श्री जगद्गुरू श्री मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज, श्री धाम वृंदावन, श्री श्री अनंत श्री संपन्न श्री रमेश भाई ओझा, श्री श्री अनंत श्री सम्पन्न मैथिली रमण शरण जी महाराज, श्री लक्ष्मण किला, श्री धाम अयोध्या, श्री श्री अनंत श्री सम्पन्न श्री राघवाचार्य जी महाराज, श्री धाम अयोध्या, श्री श्री अनंत श्री सम्पन्न श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी श्री हनुमत निवास, श्री धाम अयोध्या समेत अन्य ख्याति प्राप्त संत महोत्सव में पधार रहे हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button