न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस
सामूहिक ध्वजारोहण, गणेश स्तुति और छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां


शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सच्चिदानंद सिंह, सचिव अनीता सिंह, प्रधानाध्यापक राजीव सिंह एवं उप-प्रधानाध्यापिका निक्की सिंह द्वारा सामूहिक ध्वजारोहण किया गया, साथ ही सभी उपस्थित,अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गा कर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन किया गया, जिसका समापन गणेश स्तुति के साथ हुआ। स्कूल की शिक्षिका शिवानी द्वारा संस्कृत में बहुत सुंदर गणेश स्तुति प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर प्रबंधक सच्चिदानंद सिंह ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। तथा विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें देश का जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का है, जिनके बलिदान से हमें स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा पांचवी एवं छठी की छात्राओं ने ‘रंगीलो मारो ढोलना’, ‘जय हो’ तथा ‘देश रंगीला’ गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कविता वाचन में नर्सरी से विराट, एल.के.जी. से आदित्य, कक्षा चौथी से पल्लवी तथा कक्षा आठवीं से श्वेता एवं वैष्णवी की प्रस्तुतियाँ विशेष रूप से सराही गईं। कार्यक्रम की कड़ी में कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा “स्वतंत्रता आंदोलन” तथा “कृष्ण की चेतावनी” नामक दो प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन नाटक में अजय (भगत सिंह), अभिषेक (सुखदेव), हर्षित (राजगुरु), रतन (लाला लाजपत राय) एवं हिमांशु (महात्मा गांधी) ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस नाटक की संवाद प्रस्तुति निखत खातून के ओजस्वी उद्घोषण से और भी प्रभावशाली हो गया।

“कृष्ण की चेतावनी” नाटक के माध्यम से अहंकार के दमन एवं भाईचारे का संदेश दिया गया। कृष्ण, दुर्योधन, धृतराष्ट्र, शकुनी एवं भीष्म के पात्रों को निभाने वाले विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से सभी को विस्मित कर दिया। इन प्रस्तुतियों का श्रेय विद्यालय के समर्पित शिक्षकगण—शेखर सर, विशाल सर, राकेश सर, अमन सर, संगीता मैम, रीता मैम, माया मैम, शीला मैम, नीतू मैम, सुमित सर, बलराम सर, शिवानी मैम, रोयानी मैम, तान्या मैम, प्रियंका मैम, निशा मैम आदि को जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन रितेश सर द्वारा किया गया, जबकि मंच उद्घोषक की भूमिका विनोद सर एवं रीचिका मैम ने निभाई।

कार्यक्रम के अंत में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट और पुरस्कार दिए गए, वहीं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नैंसी, रोहित, वैभव, आदित्य, हिमांशु, ज्ञांश, आर्यन, अभिषेक, सक्षम, अजय, गोलू, ऋषिका, रुद्र, उत्कर्ष, आशुतोष, खुशी, अवनीश, हर्षित, गोपाल आदि विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच, एग्जाम कीट, ड्राइंग कीट, राइटिंग कीट, लेखन सामग्री व प्रमाणपत्र, मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों व बच्चों को धन्यवाद दिया।
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व, नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला और सभी को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने देश के प्रति निष्ठा और एकता बनाए रखने का आग्रह किया. अंत में सभी अतिथियों, विद्यार्थियों के बीच मिठाइयों का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
वीडियो देखें :





