नया भोजपुर के युवक की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार की दोपहर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात नया भोजपुर गांव से दक्षिण दिशा में स्थित हथेलीपुर मठिया गांव के पास, एक सुनसान जगह पर घटना का अंजाम दिया गया है। मृतक की पहचान नया भोजपुरी पूरब टोला निवासी स्वर्गीय मौला खां के 27 वर्षीय पुत्र बिल्डर खां के रूप में की गई है, जो ट्रक पर खलासी का कार्य करता था और सात भाइयों में सबसे छोटा था।






घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने मृतक पर 15,000 रुपये चोरी का आरोप लगाकर उसे घर से बुलाया और सुनसान स्थल पर ले जाकर घंटों बंधक बनाकर बर्बरतापूर्वक पीटा। इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अशफाक अख्तर अंसारी और नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल से खून के नमूने और अन्य अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना ना केवल मृतक के परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा आघात है। लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

