इलाज में लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 23 वर्षीय पार्वती देवी की मौत हो गई। मृतका औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सरीमपुर निवासी सोनू चौधरी की पत्नी बताई जा रही हैं। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।








प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर को पार्वती देवी ने सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। प्रसव के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान 26 सितंबर को देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अनीता कुमारी ने इलाज में लापरवाही बरती, जिसके कारण प्रसूता की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। करीब तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। गुस्साए परिजन दोषी चिकित्सक पर तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।




मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नगर थाना, मुफस्सिल थाना और इटाढ़ी थाना की पुलिस पहुंची। साथ ही बक्सर बीडीओ साधुशरण पांडेय भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। काफी मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि परिजनों से लिखित आवेदन लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और प्राप्त शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

