ब्रह्मपुर मंदिर के समीप खड़ी कार में रहस्य्मय तरीके से लगी आग


न्यूज़ विज़न। बक्सर
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बिहार के बक्सर अंतर्गत ब्रह्मपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए एक श्रद्धालु की खड़ी कार में शुक्रवार को रहस्यमय तरीके से आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब कार मालिक मंदिर में दर्शन-पूजन में व्यस्त थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंदिर परिसर के पास खड़ी कार से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में धुआं आग की तेज लपटों में बदल गया, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई, हालांकि कार आंशिक रूप से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है, जो मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मंदिर परिसर में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद श्रद्धालुओं का आवागमन फिर से शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है।
वीडियो देखें :





