POLITICS

धनसोई में एनडीए की विशाल जनसभा में उपेंद्र कुशवाहा बोले – “अफवाहों को भूलकर संतोष निराला को रिकॉर्ड मतों से जिताएं”

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनसोई स्थित हाई स्कूल खेल मैदान परिसर में मंगलवार को एनडीए के तत्वावधान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा ने की, जबकि संचालन हम पार्टी के जिला अध्यक्ष बलिराम कुशवाहा ने किया।

 

सभा में जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पिछली गलती को दोहराना नहीं है। केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है, लेकिन जिले में विपक्ष में रहना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए हमें पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेना होगा। वहीं, पूर्व मंत्री एवं राजपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई इबारत लिखी है। मैंने जब नेतृत्व संभाला, तब राजपुर के हर गांव के विकास के लिए काम किया। आठ पुलों का निर्माण करवाया, हर वर्ग की आवाज को सदन तक पहुंचाया। मेरा जीवन राजपुर की सेवा में समर्पित है – बस जनता का आशीर्वाद चाहिए।

 

सभा के मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निराला जी ने आपसे आशीर्वाद मांगा है, दीजिएगा न… आने वाले दिनों में पूरे दमखम से इनका सहयोग कीजिए। जितनी बड़ी जीत होगी, सरकार में उतनी बड़ी हिस्सेदारी मिलेगी। निराला जी की जीत से ही एनडीए और मैं, दोनों मजबूत होंगे। उन्होंने आगे कहा कि “कुछ साथी नाराज थे, लेकिन अब सब एकजुट हैं। बिहार के लोगों का मिजाज एनडीए के पक्ष में है। जिस तरह सूरज पूरब से उगता है, उसी तरह इस बार भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। राजद पर तंज कसते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, वे कहते हैं खटिया पर बैठने का अधिकार दिया, लेकिन नीतीश कुमार ने हर वर्ग को कुर्सी का अधिकार दिया। महिलाओं को शौचालय, जीविका दीदियों को आर्थिक मजबूती, मुफ्त अनाज, मेडिकल कॉलेज और रोजगार के अवसर देकर बिहार का चौतरफा विकास किया गया है।”

सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ और नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एनडीए घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button