डुमरांव में एनडीए को मिला बड़ा समर्थन, बंटी शाही के आवास पर हुई रणनीतिक बैठक



न्यूज़ विज़न। बक्सर
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के चौगाई में जिला परिषद सदस्य एवं रालोमो के वरिष्ठ नेता अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही के आवास पर मंगलवार को एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुसूचित वर्ग के आठ पंचायतों के दर्जनों जमीनी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में एकजुट होकर समर्थन का संकल्प लिया।








बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक अभियान तेज करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंटी शाही ने कहा कि यह सभा एनडीए की मजबूती का प्रतीक है। मैं अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हूँ, जो एक बुलावे पर यहाँ एकजुट हुए हैं। इस बार डुमरांव में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और राहुल सिंह की जीत तय है।




इस मौके पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान को और तेज करने का आह्वान किया। बैठक में उत्साह और जोश के माहौल के बीच सभी ने एक स्वर में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में डुमरांव से एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा।

