एनडीए सत्ता के लिए सरकार में सम्मिलित नहीं बल्कि सुशासन के लिए है : उप मुख्यमंत्री
डीटीओ के वाहन द्वारा अवैध वसूली के वायरल वीडियो पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा एनडीए की सरकार में ही भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरेगी
न्यूज़ विज़न। बक्सर
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ट्रकों से डीटीओ की गाड़ी से उतारकर ड्राइवर द्वारा अवैध वसूली का वीडियों वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि बक्सर जिला अंतर्गत NH 922 पर जिला परिवहन पदाधिकारी की गाड़ी में सवार सुरक्षाकर्मी व चालक द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली किया जा रहा है। वही जब यह मामला प्रकाश में आया तो डीएम अंशुल अग्रवाल ने जांच का जिम्मा डीडीसी को सौंप दिया। हालांकि, अभीतक जांच रिपोर्ट में क्या कुछ सामने आया है यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
वही ,इस मामले में रविवार को बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एनडीए की सरकार है और एनडीए सत्ता के लिए सरकार में सम्मिलित नहीं होती है सुशासन के लिए सरकार में सम्मिलित होती है और यदि सुशासन में कोई दुशासन कुचक्र करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें नही थी अब हो गई है इसमें जिलाधिकारी और सरकार के परिवहन मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में ही भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरेगी। एनडीए सरकार में ही प्रधान सचिव को जेल भेजा गया है, इडी की छापेमारी हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है सत्ता में हो या सत्ता के बाहर हो एक भाव से उसपर कार्रवाई होती है।