बक्सर में राकांपा की कार्यसमिति बैठक संपन्न, चारों विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को राकांपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों की एक महत्वपूर्ण कार्य समिति बैठक शहर के नया बाजार स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष विनोधर ओझा ने की, जबकि प्रदेश संयोजक सूर्यकांत सिंह एवं प्रदेश सचिव सह बक्सर के प्रभारी परमानंद तिवारी बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।








कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष मंजर हुसैन के भव्य स्वागत से हुई, जिन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में जिले के संगठन को पुनर्गठित करने पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया, जिसमें बक्सर की चारों विधानसभा सीटों पर राकांपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोधर ओझा को सौंपी गई, जिसे प्रदेश संयोजक और महासचिव ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।




विनोधर ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी प्रत्येक जिले में कम से कम दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी कार्यकर्ताओं को अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंशा है कि पार्टी सभी सीटों पर दमदार उपस्थिति दर्ज कराए। इस अवसर पर हरिश्चंद्र शर्मा, तनवीर राजा, इफ्तार खान, हनीफ, सत्य प्रकाश, अनिल हुसैन, कमलेश, श्रीनाथ शर्मा, पिंकी गुप्ता, राजू गुप्ता, राजा खान, पंजाबी चौधरी, खुर्शीद अंसारी समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में पहलगाम में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बैठक का समापन हुआ।
वीडियो देखें :

