नया बाजार बनारसी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा
सदर अस्पताल व निजी अस्पताल की मिलीभगत की भूमिका पर उठे गंभीर सवाल


न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार स्थित स्टेट बैंक के बगल में D.P.S. गली, वार्ड संख्या-04 में शनिवार को डिलीवरी के दौरान एक 24 वर्षीय महिला की मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान गुड़िया देवी, पति मनोज कुमार राम के रूप में हुई है। महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने संबंधित निजी अस्पताल को घेरकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
सदर अस्पताल से असंतुष्ट होकर निजी अस्पताल ले जाने का आरोप
मृतका के पति मनोज कुमार राम ने बताया कि 1 जनवरी को उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल के इलाज और रवैये से क्षुब्ध होकर उनकी पत्नी ने बाहर डिलीवरी कराने की जिद की। मनोज कुमार के अनुसार, साथ में मौजूद आशा कार्यकर्ता की सलाह पर शनिवार की सुबह पत्नी को नया बाजार स्थित बनारसी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज शुरू करने से पहले 30 हजार रुपये जमा कराए गए और कागजी प्रक्रिया पूरी कराई गई। इसके बाद ऑपरेशन किया गया।
मां का आरोप—ऑपरेशन के दौरान ही हो गई थी मौत, बच्चा सुरक्षित
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद बच्चा सुरक्षित पैदा हुआ, लेकिन महिला की हालत गंभीर बताकर उसे रेफर करने की बात कही गई। आरोप है कि रेफर से संबंधित कोई लिखित कागजात नहीं दिया गया, जबकि उस समय तक महिला की मौत हो चुकी थी। मृतका की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान ही उनकी बेटी की मौत हो गई थी। उन्होंने डॉक्टरों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि ऑपरेशन के तुरंत बाद सभी डॉक्टर अस्पताल से गायब हो गए।

अस्पताल संचालन और डॉक्टरों को लेकर खुलासा
मौके पर मौजूद गया जिले के एक स्टाफ, जो अस्पताल में पैथोलैब का कार्य करता है, ने बताया कि ऑपरेशन सदर अस्पताल से जुड़े डॉक्टर नमिता सिंह और डॉ. अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। वहीं अस्पताल का संचालन गोविंद कुमार द्वारा किया जा रहा है, जो स्वयं सदर अस्पताल के कर्मी बताए जा रहे हैं। इस जानकारी के बाद सदर अस्पताल की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
वार्ड पार्षद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वार्ड पार्षद राजकुमार राय उर्फ झब्बू राय ने कहा कि उनके वार्ड की महिला की मौत हुई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ऐसे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। घटना के बाद देर रात तक मोहल्ले के सैकड़ों लोग अस्पताल को घेरकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पहुंचकर लोगों को शांत कराने और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाने में जुटे रहे।
पुलिस जांच में जुटी, स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर सवाल
नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सदर अस्पताल से निजी अस्पताल तक रेफर और ऑपरेशन की प्रक्रिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजन दोषी डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
वीडियो देखें :





