संस्कार भारती दक्षिण बिहार प्रांत की बैठक में नई जिला समिति का हुआ गठन, डॉ. मेजर पी.के. पांडेय बने अध्यक्ष



न्यूज़ विज़न। बक्सर
संस्कार भारती दक्षिण बिहार प्रांत के तत्वावधान में बक्सर जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रांत महामंत्री संजय कुमार पोद्दार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नई जिला समिति का गठन एवं संगठन को नई दिशा प्रदान करना था।








प्रांत महामंत्री श्री पोद्दार ने नवगठित जिला समिति की घोषणा करते हुए कहा कि यह नई टीम संस्कार भारती के उद्देश्यों के बारे में बताया गया कि कला, साहित्य और संस्कृति के संवर्धन – को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वही नवगठित जिला समिति में जिला अध्यक्ष डॉ. मेजर पी.के. पांडेय निदेशक, मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल, उपाध्यक्ष सुकृति मिश्रा, डॉ. हिमांशु पांडेय, डॉ. सुनील त्रिपाठी, जिला महामंत्री गुलशन सिंह, कोषाध्यक्ष निकेश पांडेय, मंत्री अंकुर श्रीवास्तव, रंजन दुबे, मंचीय कला विभाग संयोजक लोक गायक रोहित प्रधान, लोक कला विभाग संयोजक शिक्षक संदीप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी।




बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं एवं गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। प्रांत महामंत्री ने कहा कि संस्कार भारती का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की जड़ों को सुदृढ़ करना और कला-संस्कृति के क्षेत्र में नई पीढ़ी को जोड़ना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बक्सर जिला इकाई की नवगठित टीम समाज के हर वर्ग तक संगठन का संदेश पहुँचाने में सक्रिय योगदान देगी। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी।

