नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगा विशाल
विशाल की इस उपलब्धि को लेकर गर्वान्वित हैं चौसा प्रखंड के लोग


न्यूज विजन। बक्सर
चौसा के विशाल कुशवाहा का चयन नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हुआ है। विशाल ने अपने परिश्रम, लगन और दृढ़संकल्प के बल पर यह मुकाम हासिल जिले का नाम रोशन किया है। नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पटना की टीम में विशाल को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। इस उपलब्धि पर चौसा समेत जिले में खुशी और गर्व का माहौल है। विशाल की यह सफलता बताती है कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा जा सकता है।
विशाल की उपलब्धि की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपनी खेल यात्रा की शुरुआत गांव और स्कूल स्तर से की। चौसा आदर्श उच्च विद्यालय से प्रतियोगिताओं का नेतृत्व करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के बाद अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। उनकी इस उपलब्धि ने क्षेत्र के युवाओं को खेल को करियर के रूप में अपनाने की नई प्रेरणा दी है। नेशनल टीम में चयन के बाद जब विशाल अपने गांव चौसा लौटे तो गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य राजू खरवार ने विशाल को सम्मानित किया और कहा कि अनुशासन, निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के कारण ही विशाल आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। विशाल एक छोटे गृहस्त परिवार से आते हैं । उनके पिता सोना सिंह कुशवाहा सब्जी की खेती कर जीविकोपार्जन करते हैं। स्वागत समारोह में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, मोनू चन्द्रवंशी, छोटक चौधरी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुस्तफा, शिवजी कुशवाहा, सूरज कुमार, मनीष यादव, रंजन कुमार, सुमंत कुशवाहा आदि ने विशाल को शुभकामना और बधाई दी।





