नाथ बाबा मंदिर से चोरी हुए कीमती चंदन के दो पेड़ गंगा नदी से बरामद
गंगा नदी से मिला सुराग, पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान से टूटा अपराधियों का मंसूबा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
नाथ बाबा मंदिर से बीते दिनों अपराधियों द्वारा काटकर चोरी किए गए कीमती चंदन के दो पेड़ों को आखिरकार बक्सर पुलिस ने बरामद कर लिया है। रविवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने शहर के चरित्रवन स्थित यमुना घाट के पास गंगा नदी से इन चंदन के पेड़ों को बरामद किया। इस सफलता के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा मामले में लगातार दबिश और वैज्ञानिक तरीके से जांच तेज किए जाने के बाद अपराधियों पर दबाव बढ़ गया था। इसी दबाव में आकर उन्होंने चोरी किए गए चंदन के पेड़ों को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से गंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस को गुप्त सूचना और जांच के क्रम में यमुना घाट के पास नदी में इन पेड़ों के होने का संकेत मिला, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई कर उन्हें बरामद कर लिया। चंदन के कीमती पेड़ बरामद होने की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम अविनाश कुमार एवं एसडीपीओ गौरव पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। अधिकारियों ने पुलिस टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद से ही सभी घाटों पर गहन जांच अभियान चला रखा था। साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जांच तेज होने के कारण ही अपराधियों ने घबराकर चंदन के पेड़ों को गंगा में फेंक दिया। एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में शामिल अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आस्था और धरोहर की रक्षा
नाथ बाबा मंदिर से चंदन के पेड़ों की चोरी की घटना से इलाके में आक्रोश था, क्योंकि यह न सिर्फ कीमती संपत्ति थी बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। पुलिस की इस कार्रवाई से मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने संतोष जताया है। इस सफल बरामदगी के बाद आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी गई संपत्ति को ढूंढ निकाला है, उससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। फिलहाल पुलिस बरामद चंदन के पेड़ों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ पूरे मामले की जांच आगे बढ़ा रही है और जल्द ही चोरी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
वीडियो देखें :





