OTHERS

नगर पंचायत चौसा में सशक्त स्थायी समिति की बैठक, विकास योजनाओं पर लगी मुहर

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बृहस्पतिवार को नगर पंचायत चौसा कार्यालय में सशक्त स्थायी समिति की बैठक मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया।

 

बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के विकास को लेकर कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा निर्धारित होल्डिंग टैक्स की वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पर समिति की ओर से मुहर लगाई गई। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि नगर के समग्र विकास के लिए सभी लोग टैक्स वसूली अभियान में प्रशासन को पूरा सहयोग दें। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट, वेलकम गेट, पेयजल हेतु बोरिंग की व्यवस्था की जाएगी। वहीं नगर के प्रमुख चौक-चौराहों जैसे यादव मोड़, दुर्गा मंदिर और चौसा गोला को आकर्षक बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई है। इसके बाद नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से चौक-चौराहों को सुंदर ढंग से सजाने का कार्य शुरू कराया जाएगा।

 

सीनियर सिटीजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वॉकिंग जोन में सीमेंट की कुर्सियों की स्थापना की स्वीकृति भी बैठक में दी गई। वहीं, नगर में बिजली की खपत का आकलन करने के लिए उपस्थित कनीय विद्युत अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त नली-गली योजना से जुड़ी कई योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई गई। मुख्य पार्षद ने स्पष्ट किया कि होल्डिंग टैक्स वसूली से पहले आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगर पंचायत की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोग टैक्स भुगतान को लेकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें और सहयोग कर सकें।

बैठक में समिति सदस्य ललिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत के अलावा सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी, कनीय विद्युत अभियंता एवं प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button