मुजफ्फरपुर को चार विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा मेजबान बक्सर
ऐतिहासिक किला मैदान में मेजबान बक्सर और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया अंतिम सेमीफाइनल मैच


न्यूज विजन। बक्सर
अंतर्राज्यीय फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को ऐतिहासिक किला मैदान में मुजफ्फरपुर और मेजबान फैज एकादश के बीच खेला गया। अपने चहेते टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखने के लिए किला मैदान में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ साइबर डीएसपी अविनाश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट करके किया। उसके साथ सेठ छन्नू लाल, डॉ श्रवण तिवारी, संजय राय, नियमतुल्लाह फरीदी, ओमजी यादव, दुर्गा वर्मा, फसीह आलम मौजूद थे।
उद्घाटन के बाद बक्सर और मुजफ्फरपुर के कप्तान के सिक्का उछालकर कर अम्पायर ने टॉस किया । बक्सर के कप्तान फरह अंसारी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम 20.3 ओवर में अपने सभी विकेट होकर 140 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसमें आदित्य ने सर्वाधिक 37 रन, आदर्श ने 26, अरविंद ने 22, मयंक कुमार ने 21 तथा अतुल प्रियंकर ने 12 रनों का योगदान किया। बक्सर की तरफ से सर्वाधिक विकेट अर्णव किशोर ने तीन विकेट, फरह अंसारी एवं दीपक ने दो-दो विकेट तथा विकास पटेल ने एक विकेट प्राप्त किया। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
141 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए फैज एकादश बक्सर की टीम एक समय 89 रन पर 6 विकेट खोकर मुश्किल में थी। लेकिन सातवें विकेट पर 52 रन की साझेदारी, जिसमें अमरेंद्र तिवारी ने नबाद 34 रन तथा अंकित सिंह के 31 नबाद की बदौलत लक्ष्य हासिल का कर लिया। इनके अलावे कुंदन वर्मा 37, हृदयानंद ने 19 और अर्णव ने 11 रनों का योगदान किया।
मुजफ्फरपुर की तरफ से आदर्श पाराशर तथा विक्की रंजन ने दो-दो जबकि मयंक तथा शोभित में एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार फैज एकादश बक्सर ने मुजफ्फरपुर को 18.2 ओवर में ही चार विकेट से पराजित कर फाइनल में स्थान बना लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बक्सर के अर्णव किशोर को रवीश कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह की तरफ से दिया गया। दर्शकों ने खिलाड़ियों पर नकद इनामों की बारिश कर दी। हर चौका, छक्का, बेस्ट कैच, अर्द्ध शतक आदि पर इनामों की घोषणा की जा रही थी। पूर्व पार्षद राम इकबाल सिंह की तरफ से कमेंटेटर और स्कोरर को 5000 रुपये एवं 10000 रुपये फिल्ड खेलने लायक बनाने के लिए दिया। नियमतुल्लाह फरीदी एवं दुर्गा प्रसाद वर्मा को बेहतर खेल मैदान एवं पिच निर्माण के लिए चांदी के दस रुपए का पुरस्कार दिया।
मैच में अंपायर राजेश कुमार यादव तथा संजीव तिवारी, ऑनलाइन स्कोरर अमन फरीदी तथा ऑफलाइन स्कोरिंग रणधीर सिंह एवं नारायण ने की। विक्की जयसवाल तथा अनुराग श्रीवास्तव कमेंट्री कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्य इमरान फरीदी, मनीष पासवान, राकेश महतो, बबलू बाली, पप्पू चौबे, रोहित सिंह, हरे राम पासवान, दिनानाथ ठाकुर मौजूद थे।
स्व फैज अहमद की पुण्यतिथि के अवसर पर फाइनल मैच के साथ बल्ड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमजी यादव, सैफ अंसारी के अलावे कई सारे रक्त विरो की होगी। कल पटना एकादश तथा फैज एकादश बक्सर के बीच मैच खेला जाएगा।





