नगर परिषद के योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाना ही लक्ष्य – अंजू सिंह
वार्ड संख्या–21 में गरीबों के बीच हुआ कम्बल वितरण


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर नगर परिषद के तत्वावधान में वार्ड संख्या–21 अंतर्गत ठंड से बचाव के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को समाहरणालय तालाब परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1 बजे हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ बबन सिंह सिंह ने किया तथा संचालन पार्षद अंजू सिंह ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद बक्सर की चेयरमैन कमरून निशा रहीं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का प्राथमिक दायित्व जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाना है और शीतकाल में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों के लिए संबल का कार्य करते हैं। इस अवसर पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मा० इन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ बबन सिंह ने कहा कि नगर परिषद जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। पार्षद राजू राय ने कहा कि सामाजिक सहयोग से ही जरूरतमंदों तक सही समय पर सहायता संभव है। पार्षद मनोज कुमार ने नगर परिषद की इस पहल को सराहनीय बताते हुए इसे मानवीय संवेदना से जुड़ा कदम बताया। पार्षद दिलीप कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि वार्ड स्तर पर जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, वार्डवासी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे और नगर परिषद की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व वार्ड पार्षद सत्येंद्र रजक के अलावा सरफराज अहमद, जितेंद्र सिंह, राजू यादव, गब्बर सिंह, अनिल भारती, सरोज कुमार कुशवाहा, चतुर्भुज राय, गौतम कुमार, मोतीलाल सिंह, मनोरंजन सिंह, दिनेश सिंह, सुजीत कुमार, आलोक कुमार, अशोक सिंह, अख्तर अली समेत अन्य शामिल रहे।
वीडियो देखें :





