मुनीम चौक पांडेय भवन में अखंड हरिकीर्तन, “हरि नाम” की गूंज से राममय हुआ पूरा वातावरण
पत्रकार पंकज पांडेय के आयोजन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भक्ति-कीर्तन से सराबोर रहा बक्सर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर शहर के मुनीम चौक स्थित पांडेय भवन में सोमवार को अखंड हरिकीर्तन का भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन किया गया। इस पावन धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन सह वरिष्ठ अधिवक्ता सूबेदार पांडेय के पौत्र एवं चर्चित पत्रकार पंकज पांडेय द्वारा किया गया। आयोजन के शुभारंभ के साथ ही पूरा परिसर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो उठा।
अखंड हरिकीर्तन के दौरान “हरि नाम” की निरंतर गूंज से वातावरण पूरी तरह राममय हो गया। ढोलक, मंजीरा और करताल की मधुर ध्वनियों के साथ कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तन ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। उपस्थित श्रद्धालु पूरे मनोयोग से भगवान के नाम का स्मरण करते हुए आध्यात्मिक शांति और आनंद का अनुभव करते नजर आए।
इस धार्मिक आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से शिवजी पांडेय (प्रोफेसर), राजीव पांडेय (अधिवक्ता), रमाकांत तिवारी, जैनेंद्र पांडेय, ऋतुराज पांडेय, पीयूष पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द, धार्मिक एकता और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने वाला बताया।





