दीवाल गिरने से दब गयी तीन बच्चियां, एक की मौत दो की हालत गंभीर
नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर में हुयी घटना



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को दोपहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर मोहल्ले में एक भयानक हादसा हुआ। इस दौरान पुराने घर की मिट्टी की दीवार अचानक गिरने से तीन बच्चियां दब गईं। आसपास के लोगों की तत्परता से तुरंत मिट्टी हटाकर तीनों को बाहर निकाला गया और बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहा एसडीपीओ गौरव पांडेय और नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच घायल बच्चियों का इलाज का सख्त निर्देश दिए।








अफसोस की बात है कि घटना में 12 वर्षीय नेहा कुमारी, पिता शिवकुमार राम ने अस्पताल पहुंचते ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि 10 वर्षीय सोनी कुमारी पिता लाल बाबू साह और 8 वर्षीय शिवानी कुमारी, पिता स्वर्गीय रंजीत शाह का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में जारी है। नेहा कुमारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य भी सदर अस्पताल पहुंच आपदा के तहत नियमानुसार कार्रवाई में जुट गए।




वही सदर घायल बच्चियों के साथ लेकर पहुंचे नगर परिषद के सुपरवाइजर आशुतोष तिवारी ने बताया कि हादसे के समय आसपास रोड निर्माण का काम चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर मिट्टी हटाई गई और घायल बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन यहाँ अस्पताल में काफी लापरवाही का नजारा दिखा। जो अधिकारियों के पहुंचते ही डॉक्टर ने तत्परता दिखाई। इस सम्बन्ध में सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही घायलों का इलाज का सख्त निर्देश जारी किया गया और मृतका के परिजनों को सरकारी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

