सांसद सुधाकर सिंह पर मिथिलेश तिवारी ने पटना कोर्ट में किया मानहानि का परिवाद दायर
मिथिलेश तिवारी ने दायर परिवाद में कहा है कि सांसद ने मेरे खिलाफ असंसदीय, असत्य, अपमानजनक एवं आधारहीन भाषा का प्रयोग किया है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोकसभा चुनाव 2024 में बक्सर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने पटना की एक अदालत में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ आधारहीन, झूठ बोलने पर मानहानि का एक परिवाद-पत्र दायर किया है।






पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद पत्र संख्या 13659 /2024 में भाजपा के महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि सांसद ने गलतबयानी कर मेरे खिलाफ गलत बात कही है जो आपराधिक मानहानि का अपराध है। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह ने 29 सितंबर 2024 को एक ऑनलाइन चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि मिथिलेश तिवारी ने बक्सर में 12 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है। इस दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ असंसदीय, असत्य, अपमानजनक एवं आधारहीन आरोपों एवं भाषा का भी प्रयोग किया है।


श्री तिवारी ने कहा कि इससे पहले भी मैंने अधिवक्ता श्री राधेश कुमार शर्मा के माध्यम से 1 अक्टूबर 2024 को ही कानूनी नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का समय दिया था। जो 5 अक्टूबर 2024 को सांसद को मेरे अधिवक्ता द्वारा भेजी गई लीगल नोटिस मिल गई इसके बावजूद उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। तब मैंने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद-पत्र दायर किया है।

