विवाहिता ने पंखे से लटक की आत्महत्या, पति समेत नौ पर एफआईआर
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनईपुर गांव की है घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठुआ पंचायत के धनईपुर गांव में विवाहित सुघरी देवी ने पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वही मृतक के पिता ने मृतका के पति समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार धनईपुर गांव के विनोद राजभर की पत्नी सुघरी देवी ने शुक्रवार की शाम घर में खाना बनाकर बच्चों एवं परिवार के अन्य सदस्यों को खिलाया। उस दिन इसकी सास अपने मायके किसी बर्थडे पार्टी में गई हुई थी। देर रात यह भी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। सभी के सो जाने के बाद वह अपने पति के पास फोन लगाकर बात किया। इसके बाद वह पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जांच शुरू किया। वही जांच के लिए पुलिस ने एसएफएल टीम को बुलाया और शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
वही इस मामले में मृतक के पिता लोहा राजभर ने इसके पति विनोद राजभर के अलावा ससुर, सास ननद, दामाद सहित नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि दहेज के लिए अक्सर यह लोग इसके साथ मारपीट करते थे। घटना के बाद गांव के ग्रामीणों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो वर्ष पूर्व सिमरी प्रखंड के रहने वाले लोहा राजभर ने राजपुर थाना क्षेत्र के धनईपुर निवासी विनोद राजभर के साथ इसकी शादी की थी। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा। इस मामले में जो भी आरोपी होंगे उसको जेल भेजा जाएगा।

