माउंट कार्मेल स्कूल दीवान के बड़का गांव में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का हुआ आयोजन
200 छात्र छात्राओं को पौधा वितरण कर दी गयी हरियाली की सौगात




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत दीवान के बड़का गांव स्थित राधारानी एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित माउन्ट कार्मेल स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक प्रो. त्रियोगी नारायण सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल उत्सव है बल्कि जिम्मेदारी और कर्तव्य का भी स्मरण कराता है।









ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य मंचन ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा वातावरण “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 200 छात्र-छात्राओं के बीच फलदार पौधे वितरित किए गए। इस पहल का विद्यार्थियों ने भी स्वागत किया और विद्यालय परिसर तथा अपने घरों में पौधारोपण करने का संकल्प लिया।






इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य करिश्मा कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को देश की सेवा और समाज के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में डिसूजा, प्रतिभा, खुशबु, आरती, प्रियंका, मनिषा, मदन कुमार समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

