OTHERS

मां शिवरात्रि अस्पताल के 10 वें स्थापना दिवस पर पांच अत्याधुनिक ओटी सहित नए विभागों का हुआ शुभारम्भ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए मां शिवरात्रि हास्पीटल का दसवां स्थापना दिवस अस्पताल परिसर में अत्यंत भव्यता और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाते हुए अस्पताल में पांच अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, दंत शल्य चिकित्सा विभाग एवं नेत्र शल्य चिकित्सा विभाग का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह अस्पताल जिले का अपने आप में एकमात्र ऐसा संस्थान बन गया है, जहां एक ही छत के नीचे पांच आधुनिक ओटी की सुविधा उपलब्ध है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख वादन के पावन वातावरण के बीच किया गया। इसके पश्चात डुमरांव विधायक राहुल सिंह, मैनेजिंग बॉडी की डॉ शोभा सिंह, डॉ ए.के. सिंह, कुमार संतोष गौतम, माधवी सिंह, डॉ रमन कुमार, डॉ पूजा सिंह, डॉ करन, डॉ तुलिका एवं डॉ सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत अस्पताल की ओर से डॉ पूजा सिंह ने किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने मां शिवरात्रि अस्पताल के दस वर्षों की यात्रा को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि यह अस्पताल न केवल इलाज का केंद्र है, बल्कि जिले के लिए एक भरोसे का नाम बन चुका है।

 

कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि जिले में लंबे समय से इस तरह के आधुनिक अस्पताल और कुशल चिकित्सकों की कमी महसूस की जा रही थी। मां शिवरात्रि अस्पताल ने इस कमी को दूर करते हुए आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर अस्पताल से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महादेव प्रसाद, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मोहनी खेमरिया एवं डॉ तुलिका सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्री विशाल सिंह ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के उपाधीक्षक कुमार संतोष गौतम द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में मनोज सिंह (सीनियर एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट), व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंह, वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल आपुताब आलम इदरसी, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, अनिल सिंह मुखिया, कमल सिंह, जीप अध्यक्ष गामा यादव, नीरज पाठक, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं आम लोग उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी आधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सकों और मानवीय सेवा भाव के साथ क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती रहेंगी। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल और सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button