बकाया भुगतान समेत अन्य मांगो को लेकर वन श्रमिकों ने दिया धरना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अपनी माँगों को लेकर सोमवार को वन श्रमिकों द्वारा नगर के किला मैदान से एक प्रदर्शन करते हुए वन क्षेत्र बक्सर कार्यालय पर पहुंच धरना देते हुए प्रदर्शन किये। और जमकर वन क्षेत्र पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी किये।








जिसमे अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 का भुगतान बाकी, और श्रमिक को 26 दिन का ही क्यों भुगतान किया जा रहा है, 1 हज़ार पौधे पर पशु रक्षक बहाल करना, परिचय पत्र, वनरक्षी नीतीश कुमार सिपाही को बिरमित करना, वनरक्षक पदाधिकारी के क्रियाकलाप की जांच करना, वन श्रमिक के सुरक्षा हेतु समान उपलब्ध कराना, कटे गए वन श्रमिक के पैसे वापस कराना इन तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का संचालन उमेश कुमार सिन्हा और प्रमंडलीय मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय मंत्री मदन सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुदामा पासवान, उप प्रमंडलीय मंत्री नंदन जी सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नट और सीपीआई से बक्सर के क्षितिज केसरी और छात्र से बक्सर एआईएसएफ के मिडिया इंचार्ज राहुल ठाकुर एटक से लकी जायसवाल और सभी वन श्रमिक सदस्य के उपस्थित होकर प्रदर्शन किये। साथ ही तमाम श्रमिक मौजूद रहे ललन बिन, मुकेश राम, मनोज पासवान, अनंत चौधरी, राजकिशोर राय, मदन सिंह, कृष्ण प्रसाद, राम दुलार, धनजी सिंह, धीरज सिंह, जितेंदे, हरेंद्र, राजकुमार, अशोक, रामाधार, लाली राम, जवान और सभी श्रमिक और नेतागण मौजूद रहें।




