OTHERS

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में ऑप्टिकल सेंसर की भूमिका पर एमवी कॉलेज में व्याख्यान 

प्रो. (डॉ.) सचिन कुमार श्रीवास्तव, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने व्याख्यान के दौरान दी विस्तृत जानकारी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर  के मानस सभागार में शैक्षणिक उन्नयन कि दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए बृहस्पतिवार को “Optical sensor for medical life” विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) सचिन कुमार श्रीवास्तव, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की रहे।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पंकज कुमार चौधरी, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने इस प्रकार के अंतर विषयक व्याख्यानों को विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एकल व्याख्यान है इस व्याख्यान का विषय “Optical Sensor for Medical Life” रहा, जिसमें आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में ऑप्टिकल सेंसर की भूमिका, उपयोगिता एवं भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. (डॉ.) सचिन कुमार श्रीवास्तव, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की ने गौरवान्वित किया अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि किस प्रकार ऑप्टिकल सेंसर तकनीक आज चिकित्सा क्षेत्र में रोगों की पहचान, स्वास्थ्य निगरानी, सटीक निदान तथा उपचार को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में शोध एवं नवाचार के लिए प्रेरित भी किया। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने गहन रुचि दिखाई और प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय सहभागिता की। मुख्य वक्ता ने जिज्ञासाओं का सरल एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाधान प्रस्तुत किया।

 

कार्यक्रम के अंत में व्याख्यान के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नवीन शंकर पाठक, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग द्वारा किया गया उन्होंने मुख्य वक्ता, अध्यक्ष तथा उपस्थित सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा ऐसे शैक्षणिक एवं शोधोन्मुख कार्यक्रमों के आयोजन को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई इस अवसर पर डॉ भरत कुमार, डॉ ब्रजेश सिंह जिला प्रोबेशन पदाधिकारी, डॉ सैकत देवनाथ,डॉ सुरेश कुमार सिंह,डॉ सुजित कुमार यादव,  डॉ रवि प्रभात,डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ अरविन्द कुमार वर्मा,डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय, डॉ प्रियरंजन चौबे, डॉ अनुराग श्रीवास्तव,डॉ अर्चना राय, डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ आलोक कुमार चतुर्वेदी, डॉ दीपक कुमार शर्मा, डॉ अमन कुमार सिंह, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ प्रिती मोर्या, डॉ रवि कुमार ठाकुर, डॉ सुमन श्रीवास्तव, डॉ इसरार आलम, डॉ जय प्रकाश मिश्रा, डॉ सिमा द्विवेदी, डॉ अर्चना पांडे, डॉ विरेन्द्र प्रसाद, डॉ ओम प्रकाश आर्या, डॉ स्वेत प्रकाश, विनायक दत पाठक प्रधान सहायक,भोला पान्डे, सुमित कुमार, बजरंगी कुमार सहित एनसीसी कैडेट्स एवं सभी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button