मिशन शक्ति योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं से कराया गया अवगत
मिशन शक्ति योजना अंतर्गत जिला हब कार्यालय द्वारा ब्रह्मपुर प्रखण्ड के रघुनाथपुर गांव के अनुसूचित जाति क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया


न्यूज विजन। बक्सर
मिशन शक्ति योजना अंतर्गत जिला हब कार्यालय द्वारा ब्रह्मपुर प्रखण्ड के रघुनाथपुर गांव के अनुसूचित जाति क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी गरीब परिवार के लोगों को बुलाया गया और सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करने हेतु पूर्ण कोशिश की गई। प्रत्येक माह के ग्रामीण क्षेत्रों में ये भ्रमण का उद्देश्य महिलाओं को प्रोत्साहित कर अपने पैरों पर खड़ा करना और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में निर्वहन करना है।
कार्यक्रम का उदैसभी को प्रोत्साहित करना तथा समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को सुदृढ़ करना है। मिशन शक्ति के योजना के माध्यम से कन्या शिशु के जन्म के साथ ही उनके परिवार को सामाजिक, आर्थिक एवं सवास्थ्य सुरक्षा से जोड़ने की पहल की गई है। अब जिले में जन्म लेने वाली प्रत्येक कन्या शिशु एवं उनके परिवार को स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, डाक विभाग, मनरेगा, ग्रामीण विकास, उद्योग, जीविका, श्रम एवं रोजगार, डीआरसीसी, खाद्य, शिक्षा, समाज कल्याण एवं राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल प्रकार के सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
मिशन शक्ति में पूर्व से महिला हेल्पलाइन के कार्यालय के साथ अब सरकार द्वारा जिला हब कार्यालय के द्वारा बढ़ाई गई सेवा से महिलाओं को अब पुरी सरकारी योजना से सम्बन्धित जानकारी और उचित मदद एक ही छत के अंदर की जा सकेगी । कुछ महिलाओं की समस्या भी सुनते हुए लिखित तौर पे लेने की कोशिश की गई ।
कार्यक्रम के दौरान 100 से ऊपर ग्रामीण लोग और अन्य कुछ योजनाओं सम्बन्धित सलाहकार, महिला प्रवेक्षिका, सेविका इत्यादि भी उपस्थित रहे। जिला हब कार्यालय से लैंगिक विशेषज्ञ शिवांगी और डाटा ऑपरेटर रविकांत पासवान उपस्थित थे।





