बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश मार्च निकाल मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में गोलंबर हनुमान मंदिर से निकला आक्रोश मार्च


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैनो पर अत्याचार के विरुद्ध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा बक्सर शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया तथा पुतला दहन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र ने की।
आक्रोश मार्च में श्री मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश पहले भारत का ही भाग था। लेकिन आज वहां हिंदुओं की जनसंख्या कम हो जाने के कारण कट कर अलग देश बन गया। बांग्लादेश के निर्माण में भी हम लोगों का अहम हाथ है। जिस समय बांग्लादेश का निर्माण हुआ था, उस समय कुछ दिनों तक भारत का साथ दिया लेकिन अब वहां के शासक यूनुस कट्टरपंथियों का खुलेआम साथ देकर शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं। इसके तहत वहां पर हिंदुओं पर अमानवीय अत्याचार किया जा रहा है। इसका उदाहरण दीपचंद दास को पहले इश निंदा के आरोप में पुलिस पकड़ी इसके बाद कट्टरपंथियों के आक्रोशित भीड़ को वहां की पुलिस सौंप दी। कट्टरपंथी दीप चंद्र दास को पहले पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दिए । इसके बाद खुलेआम पेड़ में लटका कर आग लगा दी। यह इंसानियत पर हैवानियत की चरम सीमा है। इसको हम लोग भारतवासी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी के विरुद्ध में हमलोग आज बांग्लादेश के प्रमुख यूनुस का पुतला दहन कर रहे हैं। हम लोग विश्व बिरादरी से मांग कर रहे हैं कि ऐसे मोहम्मद यूनुस का विश्व शांति नोबेल पुरस्कार वापस ले लिया जाए। यह मोहम्मद यूनुस शांति नोबेल पुरस्कार के पात्र नहीं है। चुकी जब से वह बांग्लादेश का कमान संभाले हैं वहां अशांति ही अशांति हो रही है। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों को खुलेआम छूट देकर अल्पसंख्यकों का केवल हत्या अत्याचार करा रहे हैं । उन लोगों के घरों को जलाया जा रहा है मां बहन बेटियों का बलात्कार किया जा रहा है।
आक्रोश मार्च गोलंबर हनुमान मंदिर से चलकर मेन रोड, ठठेरी बाजार, पिपरपाती रोड, रामरेखा घाट होते हुए मॉडल थाना पर समाप्त होकर मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर प्रांत सत्संग प्रमुख कन्हैया जी पाठक, विभाग मंत्री संजय राय, मंत्री ईश्वर दयाल, मंत्री सुशील राय, अवधेश पांडे, संजय राय, नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, संजय सिंह, बजरंग दल सह संयोजक अमित पांडे, निर्मल सिंह, विकास मिश्रा, अविनाश जी, गौरव जी, मोहन वर्मा, राम जी तिवारी, राम जी दुबे एवं इंद्रजीत, हरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, ललन जी मिश्रा, नीलम सहाय, सामना पाठक राजेंद्र पांडे, चंदन सिंह, सोहन सिंह, संतोष केसरी, अनिल शर्मा, अखिलेश सिंह, धनजी सिंह, पिंटू सिंह, सूर्य शर्मा, सिंह गुप्तेश्वर केसरी आदि लोग इत्यादि लोग भाग लिए थे।





